देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शादाब शम्स को 15 सूत्रीय कार्यक्रम का उपाध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर शादाब शम्स ने सरकार और संगठन का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया जाएगा.
शादाब शम्स को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बनाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष - शादाब शम्स कैबिनेट मंत्री
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा नेता शादाब शम्स को 15 सूत्रीय कार्यक्रम का उपाध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है.
ये भी पढ़ें:कालाढूंगी में विकास कार्यों के श्रेय को लेकर खींचतान, विधायक प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप
अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री और सचिव प्रदेश के मुख्य सचिव होते हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा कैबिनेट मंत्री दर्जा दिए जाने पर शादाब शम्स ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, उत्तराखंड सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन का आभार जताया है.