उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व एड्स दिवस: प्रेग्नेंसी के दौरान एचआईवी संक्रमित हुई महिला का बच्चा हो सकता संक्रमण मुक्त, ये रखना होगा ध्यान - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

World AIDS Day हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस मानने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसी को लेकर आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल देहरादून में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 5:27 PM IST

देहरादून: आज एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान एड्स के कारणों पर विस्तार से चर्चा भी की गई. वहीं इस दौरान बताया गया कि उत्तराखंड में 71 ऐसी एचआईवी पॉजिटिव महिलाएं हैं, जिनको तो एड्स था, लेकिन उनके शिशु को एचआईवी संक्रमण नहीं हुआ.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आयोजित किया गया सेमिनार.

डॉक्टर ने उदाहरण के तौर पर बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान रीना (परिवर्तित नाम) एचआईवी पॉजिटिव हो गई थी. तब उन्हें गर्भ में पले बच्चों की चिंता सताने लगी और इस बात का डर बना रहा कहीं बच्चा भी संक्रमित ना हो जाए. लेकिन समय से जानकारी होने की वजह से डॉक्टरों की देखरेख में बच्चा एचआईवी संक्रमण से मुक्त रहा.
पढ़ें-"समुदायों को नेतृत्व करने दें” थीम पर मनेगा विश्व एड्स दिवस

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक गर्भवती महिलाओं की एडमिट होने के तुरंत बाद एचआईवी जांच की जाती है. अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीज और गर्भवती माताओं की एचआईवी जांच अनिवार्य रूप से की जाती है. अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड में एचआईवी मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का डाटा गोपनीय रखा जाता है.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में कुल 215,244 गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच की गई. इसमें से 85 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव पाई गई थी. चिकित्सकों की अंडरटेकिंग में 71 महिलाओं ने नवजातों को जन्म दिया, जो एचआईवी नेगेटिव पाए गए.
पढ़ें-AIDS DAY : कभी मौत का दूसरा नाम हुआ करता था एड्स, आज यह सिर्फ एक बीमारी है

इधर विश्व एड्स दिवस के मौके पर दून अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन हुआ. इस दौरान एड्स पर विस्तार से चर्चा हुई और साथ ही इसके बचाव के उपाय के बारे में भी बताया गया. इस दौरान रेडक्रॉस समेत तमाम सोशल वर्कर्स को भी सम्मानित किया गया.

डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक एड्स की जागरूकता को लेकर कई गैर सरकारी संस्थाएं और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते हम इस भयंकर बीमारी को नियंत्रित करने में सक्षम रहे हैं, उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का महत्वपूर्ण बचाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details