देहरादूनःसचिवालय में एक बार फिर से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. सोमवार यानी बीती शाम को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्मचारियों के बीच ठन गई थी. जिसके बाद सचिवालय संघ ने तत्काल ही आंदोलन की घोषणा कर दी थी. वहीं, सरकार ने भी इस मामले में सख्ती दिखाते हुए 'नो वर्क, नो पे'( No work no pay) का शासनादेश जारी कर दिया है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक सचिवालय कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार कुछ हल निकाल सकती है.
इसलिए कर्मचारियों की सीएम से ठनी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्मचारियों के बीच एक बार फिर से ठन गई है. बीते शाम सचिवालय संघ की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें संघ को उम्मीद थी कि उनकी मांगों (secretariat union employees demands) पर सीएम धामी निर्णय लेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा (CM Pushkar Singh Dhami) संघ के मन मुताबिक घोषणा न करने पर सचिवालय संघ ने सरकार को कड़ी चुनौती दी है.
ये भी पढ़ेंःCM ने सचिवालय संघ की मांगों पर नहीं की घोषणा, तो भड़के कर्मचारी, दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
CM ने नहीं की घोषणा तो भड़के कर्मचारी: बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और कर्मचारियों के बीच काफी हद तक बातें सुलझ चुकी थीं और कर्मचारियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भी हरी झंडी दे दी गई थी. सीएम धामी के औपचारिक ऐलान के लिए कर्मचारी संगठन ने एक भव्य कार्यक्रम भी तय किया था. जिसमें मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह किया गया, लेकिन जब मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में बोले तो उन्होंने किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की. जिस पर कर्मचारी संगठन भड़क गया और तत्काल ही अपने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान कर दिया.