देहरादूनःउत्तराखंड सचिवालय में मंगलवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. मंगलवार को सचिवालय में सिर्फ 10 फीसदी कर्मचारी ही मौजूद रहे. हालांकि, अधिकारी वर्ग में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह समेत स्वास्थ्य और अन्य विभागों के सचिव रैंक के अधिकारी भी शामिल रहे. कर्मचारियों की घटती संख्या देख सचिवालय प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया है. साथ ही उपस्थिति पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, बीते शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सोमवार को कर्मचारी संगठन ने बिना किसी आदेश के खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया. जबकि, मंगलवार को भी उत्तराखंड सचिवालय में सन्नाटा पसरा रहा.
सचिवालय में मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव, अपर सचिव रैंक के अधिकारी मोजूद रहे और कई महत्वपूर्ण कार्य भी निपटाए गए. सचिवालय प्रशासन से अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी मौजूद नहीं थी, लेकिन अपर सचिव भूपाल मनराल मौजूद रहे.