उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवदूत बनी SDRF, उफनते गदरे में फंसे करीब 30 लोगों की बचाई जान - SDRF ने 30 लोगों को पार कराया गदेरा

कूदरत की मार के आगे बेबस हो चुके लोगों के लिए SDRF एक बार फिर देवदूत बनी. SDRF ने विकासनगर में उफनते नाले के फंसे कई लोगों का रेस्क्यू और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा.

vikasnagar
vikasnagar

By

Published : Aug 27, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 9:40 PM IST

विकासनगर:उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. आसमानी आफत के कारण मलबा और पानी आने से कई गांव प्रभावित हैं तो वहीं दर्जनों मार्ग बंद है. इस आफत में एसडीआरएफ टीम देवदूत बनकर लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है.

भारी बारिश के कारण सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के जाखन में कई मकानों में पानी भर गया था. इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम देहरादून ने एसडीआरएफ को दी. सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

देवदूत बनी SDRF

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, जारी है जल 'प्रहार'

विकासनगर एसएचओ ने बताया कि तोली और भूड़ गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति मलबे में दब गया था, जबकि क्षेत्र में 3-4 परिवार फंसे गए थे. SDRF रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर मलबे में दबे व्यक्ति की खोजबीन की. इसके बाद दर्शन सिंह (60 वर्ष) ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया. वहीं, SDRF जवानों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद उफनते गदेरे में वैकल्पिक साधनों की सहायता से करीब 30 ग्रामीणों को सुरक्षित गदेरा पार कराया.

Last Updated : Aug 27, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details