उत्तराखंड

uttarakhand

SDM ने पेट्रोल पंप में किया घटतौली का निरीक्षण, सैंपल जांच के लिए भेजा

By

Published : Jan 25, 2021, 9:52 PM IST

एसडीएम ने हरिद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया. साथ ही पेट्रोल पंप में घटतौली को लेकर जांच की.

rishikesh news
rishikesh news

ऋषिकेशःआज उप जिला अधिकारी वरुण चौधरी ने हरिद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने घटतौली की भी जांच की. इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल और डीजल का सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है.

सोमवार को एसडीएम वरुण चौधरी, तहसीलदार और आपूर्ति निरीक्षक के साथ हरिद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएं के बाबत चेकिंग की. वहीं, पेट्रोल पंप में घटतौली को लेकर जांच की.

पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार को दिए तीन सुझाव

एसडीएम ने मौके पर पेट्रोल का सैंपल भी मिलावट के अंदेशे को देखते हुए लिया. जिसे लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया है. एसडीएम ने बताया कि यदि लेबोरेटरी जांच रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई कमी मिलती है तो पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details