देहरादून/रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश सरकार ने बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया था. आज कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. आज पहले दिन प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में महज 15 से 20% छात्र ही स्कूल पहुंचे.
वहीं, बात अगर छात्रों की करें तो वे भी लंबे समय बाद स्कूल खुलने से काफी उत्साहित नजर आये. ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि स्कूल पहुंचकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. अब तक वे ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई कर रहे थे, जिसमें कई बार नेटवर्क की दिक्कत होती है, जिसके कारण परेशानी होती है. इसके कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही थी. अब स्कूल खुलने से वे अच्छे से पढ़ाई से कर सकेंगे. अपने दोस्तों से मिल सकेंगे.
पढ़ें-सावन का आखिरी सोमवार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता
अगर बात प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों की करें तो अभी भी स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम है. ईटीवी भारत से बात करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या में आने वाले दिनों में सुधार देखने को मिलेगा. 2 अगस्त से लेकर अब तक जबसे कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले हैं तो स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या 45% तक हो चुकी है. आज कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए पहले दिन स्कूल खुले हैं. पहले दिन महज 15% छात्र ही स्कूल पहुंचे.