डोइवाला:एक निजी स्कूल के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को तराशने का कार्य करता है और गुरू का दिया ज्ञान ही छात्रों के जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के काम आता है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाना चाहिए और बुराइयों से दूर रहना भी बेहद जरूरी है. वहीं कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम ने कहा कि कुंभ से पहले नेशनल हाईवे का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने इसके लिए कार्यदायी संस्था और अधिकारियों को कार्य को गति देने के लिए कहा गया है.