उत्तराखंड

uttarakhand

सतपाल महाराज बोले- मोदी जी के संघर्षों का साथी रहा हूं, पार्टी से नाराजगी नहीं

By

Published : Nov 11, 2021, 1:51 PM IST

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह रूलिंग पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं होती है. सतपाल महाराज ने आगे कहा कि वो अपनी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. महाराज ने कहा कि वो मोदी जी के संघर्षों के साथी रहे हैं.

satpal maharaj
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

मसूरी: आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी हो गया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 2022 में एक बार फिर भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक काम प्रदेश के लिए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता भाजपा को एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका देगी.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में वह भाजपा में आए थे, जब मोदी जी संघर्ष कर रहे थे और वह संघर्ष के साथी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग 2017 में आए, वह रूलिंग पार्टी को छोड़कर भाजपा में आए थे. उन्होंने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं होती है.

सतपाल महाराज हैं मोदी जी के संघर्ष के साथी

पढ़ें-धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

वह अपनी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जिससे उत्तराखंड का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि हाल में ही हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट की बात की गई और एक नेता ने कहा कि यह तो कांग्रेस का प्रोजेक्ट था. उन्होंने कहा कि पूर्व में रोपवे गोविंदघाट से लेकर गोविंद धाम तक था, पर भाजपा सरकार द्वारा हेमकुंड रोपवे को गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे श्रद्धालु आराम से हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details