देहरादून:लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में सभी दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस के जरिए आम लोग कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इस बीच राज्य के कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो घर बैठकर भी लोगों को जागरुक करने की अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरुक करने के लिए पहाड़ी गीत बनाया है.
सिमान्य बोला दुरू बीटी..सिवा लगावा दुरू बीटी...कोरोना कु जरा ख्याल करा...बोला बचावा सुरु बीटी...इस गीत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बनाया है. अब इसे गाकर सोशल मीडिया के जरिये इसका प्रचार भी कर रहे हैं. संतोष बडोनी का कहना है कि पहाड़ों पर इस वक्त सबसे ज्यादा प्रचार की जरूरत है क्योंकि, कोरोना वायरस को लेकर पहाड़ों पर लोगों को कम जानकारी है. ऐसे भी एक गीत समाज तक संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है और इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में बैठकर इस गीत को बनाया है.