उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा की निर्मलता और अविरलता के प्रयास अधूरेः संजय गिरी महाराज - Clean Ganga Campaign News

संजय गिरी महाराज का कहना है कि भले ही सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए प्रयासरत है. साधु-संत, अखाड़ों के पदाधिष्ठ, नागा साधु और ब्राह्मण भी मिलकर गंगा के शुद्धिकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जितने प्रयास होना चाहिए उतने नहीं हो पा रहे हैं.

Clean Ganga Campaign News
संजय गिरी महाराज

By

Published : Feb 22, 2020, 11:44 PM IST

देहरादून: नगर के दौड़वाला में शिवलिंग की स्थापना करने पहुंचे 1008 महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज का कहना है कि गंगा की स्वच्छता के लिए सरकार और साधु संत प्रयासरत हैं. लेकिन इस दिशा में अभी और काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने अपने गुरू श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर सोमनाथ गिरी महाराज उर्फ पायलट बाबा के कई मंदिर बनाने का भी ऐलान किया.

महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज ने कहा कि गंगा हमेशा से पवित्र थी और आगे भी रहेगी. लेकिन लोग गंगा में कूड़ा-कचरा डालकर उसे मैला कर रहे हैं. भले ही सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए प्रयासरत है. साथ ही साधु-संत,अखाड़ों के पदाधिष्ठ, नागा साधु और ब्राह्मण भी मिलकर गंगा के शुद्धिकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जितने प्रयास होने चाहिए उतने नहीं हो पा रहे हैं. गंगा के शुद्धीकरण के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है. आत्मा को पवित्र करने के लिए हम गंगा स्नान करते हैं.

गंगा की निर्मलता और अविरलता के प्रयास अधूरे हैं.

ये भी पढ़ें:स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया, इलाज के लिए दिल्ली AIIMS भेजा

साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून के दौड़वाला में उनके गुरू श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर सोमनाथ गिरी महाराज का एक भव्य मंदिर बनने जा रहे हैं. जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details