उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक, जल्द संभालेंगे कार्यभार - NHPC news

उत्तराखंड शासन की ओर से संदीप सिंघल को यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है.

etv bharat
संदीप सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक

By

Published : Feb 2, 2020, 7:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन की ओर से संदीप सिंघल को यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है. जिसके बाद शनिवार को संदीप सिंघल ने यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण भी कर लिया है.

गौरतलब है कि संदीप सिंघल इससे पहले भी यूजेवीएनएल में निदेशक परियोजना का महत्वपूर्ण पदभार संभाल चुके हैं. वहीं, वर्तमान में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीटीसीयूएल) के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़े:उत्तराखड में थम नहीं रही कांग्रेस की रार, 4 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी नेता प्रतिपक्ष

जानकारी के अनुसार, किशन दीप सिंगल ने एनएचपीसी में 23 सालों तक विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऊर्जा क्षेत्र में उनके इस लंबे अनुभव का लाभ यूजेवीएनएल को आने वाले समय में जरूर मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details