विकासनगर: उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन कब हो जाए कुछ कहना मुश्किल है. ताजा मामला विकासनगर का है. जहां साहिया-क्वानू मोटर मार्ग तारली खंड के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गया. पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी आ गई. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटना के बाद मार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचें लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है.
बता दें कि, बिन बारिश पिछले 2 दिनों से लगातार साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. जिससे तारली खंड के पास मार्ग बाधित हो गया. वहीं, शुक्रवार की सुबह पहाड़ी से मलबा और बोल्डर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर आ गिरा. ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर फंसी रही और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई.