नई दिल्ली:गंगा रक्षा एक्ट बनाने की मांग को लेकर 65 दिन पर आमरण अनशन में कर रही साध्वी पद्मावती की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका टेस्ट और इलाज कर रही है. साथ ही उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत अब पहले से भी ज्यादा स्थिर बनी हुई है.
दिल्ली AIIMS में साध्वी पद्मावती का इलाज जारी. ग्रीन कॉरिडोर के जरिए लाया गया था एम्स
बता दें कि साध्वी पद्मावती की अनशन के दरमियान तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार ना होने के बाद पीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराने के आदेश दिए थे. इसके बाद उन्हें सोमवार शाम को एम्स में भर्ती करा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःडिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
फिलहाल साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ जाने के बाद जहां मातृसदन के अन्य संत लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनका इलाज एम्स में चल रहा है. हालांकि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं और अभी तक कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.