देहरादून:कोरोना संकट के बीच अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आरटीओ देहरादून की ओर से किसी भी कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू की जा रही है. आरटीओ देहरादून की ओर से जारी आदेश के तहत ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था 29 जून से शुरू की जाएगी.
पढ़ें-देहरादून में कोरोना संक्रमण का खतरा हुआ कम, आंकड़ों में भी हुआ सुधार
अगर आपको देहरादून आरटीओ में लाइसेंस रिन्यूअल या डुप्लीकेट लाइसेंस, वाहन परमिट, चालान या फिर वाहन फिटनेस बनाने से जुड़ा कोई भी कार्य है तो अब इसके लिए आपको बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. देहरादून आरटीओ की वेबसाइट www.appointment.doonrto.in पर जाकर आप एक दिन पूर्व ही अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसके बाद निर्धारित समय पर आरटीओ पहुंचकर आप आसानी से अपना कार्य करा सकते हैं.
बता दें कि अब तक आरटीओ देहरादून के लैंडलाइन नंबर 0135- 2743432 पर संपर्क कर लोग अपने आरटीओ से जुड़े कार्य निपटा रहे थे. लेकिन उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब आरटीओ देहरादून ने टेलीफोन पर अपॉइंटमेंट की व्यवस्था को खत्म करते हुए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे न सिर्फ पारदर्शिता के साथ कार्य पूरे हो पाएंगे बल्कि उपभोक्ता भी बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने से बच सकेंगे.