मसूरीःएमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार और मसूरी को कंक्रीट के जंगल में तब्दील करने के गंभीर आरोप लगे हैं. आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने सूचना के अधिकार के जरिए इसका खुलासा किया है. साथ ही आरोप लगाया कि एमडीडीएम अवैध निर्माण को भी शह दे रहा है. वहीं, उन्होंने एमडीडीए कार्यालय के बाहर धरना प्रर्दशन करने की बात कही है.
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल (RTI activist Rakesh Aggarwal) ने एक बड़ा खुलासा किया है. मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राकेश अग्रवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के अधिकारी निर्माण को लेकर एक बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं. अधिकारी पहाड़ों की रानी मसूरी को कंक्रीट के जंगल में तब्दील (Mussoorie Turned into Concrete Jungle) कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार (Right to information) से खुलासा हुआ है कि मसूरी हैक्मंस होटल निर्माण को लेकर एमडीडीए की ओर से थर्ड पार्टी ऑप्शन लगाकर सूचना नहीं दी गई. तब उनकी ओर से राज्य सूचना आयोग में शिकायत की गई. जिसके बाद राज्य सूचना आयोग ने एमडीडीए के अधिकारियों को हैक्मंस होटल में हो रहे निर्माण को लेकर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि आरटीआई में खुलासा हुआ है कि हैक्मंस कंपाउंड में जो आवासीय क्षेत्र था, उसे एमडीडीए के अधिकारियों ने कमर्शियल बिल्डिंग दिखाकर करीब 80 कमरों के निर्माण को अनुमति दी है.
राकेश अग्रवाल ने कहा कि हैक्मंस कंपाउंड की सेल डीड में इस होटल के अलावा कोई भी कमर्शियल बिल्डिंग के अलावा आवासीय निर्माण था. जिसे प्रमाणित करने के लिए उनके पास उस समय के बिजली, पानी आदि के बिल मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि साल 2010-11 में कंपाउंड के आवासीय भवनों को खाली कराया गया. हैक्मंस कंपाउंड के आवासीय भवन पॉइस कॉटेज और आउट हाउसेस को कमर्शियल दिखाकर 80 कमरों का नक्शा पास कराया गया है. जिसमें होटल के ब्लॉक ए, बी, सी, डी दर्शाए गए हैं. एक ही व्यक्ति के नाम पर नक्शे पास कर दिए गए हैं. जबकि मसूरी में किसी भी प्रकार का कमर्शियल बिल्डिंग पर प्रतिबंधित है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में अवैध निर्माण सील, कुछ और भवनों पर लटकी एमडीडीए की कार्रवाई की तलवार