उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: विधानसभा सत्र और किसान आंदोलन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट

कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन को लेकर हरिद्वार और ऋषिकेश से देहरादून आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

Dehradun-Haridwar Route
देहरादून न्यूज

By

Published : Dec 20, 2020, 10:20 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र और किसान आंदोलन को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के आवागमन के लिए देहरादून पुलिस द्वारा रूट प्लान किया गया है, जिससे हरिद्वार और देहरादून आने और जाने पर आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ये है रूट प्लान

  • ऋषिकेश से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए रानीपोखरी से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए एसडीआरएफ गेट होते हुए थानों से महाराणा प्रताप चौक होकर रायपुर खाला तिराहा से लाडपुर तिराहा होते हुए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से जाएंगे.
  • हरिद्वार से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए डोईवाला से चांदमारी तिराहा होकर दुधली होते हुए कारगी चौक से जाएंगे.
  • आईएसबीटी से ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए कारगी चौक से दुधली होते हुए चांदमारी तिराहा होकर डोईवाला से जाएंगे.
  • देहरादून शहर से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले व्यवसायिक भारी वाहनों के लिए आराघर धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स होते हुए फव्वारा चौक होकर पुलिया नंबर 6 से महाराणा प्रताप चौक होकर थानो होते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जा सकेंगे.

पढ़ें-सोमवार से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों ने पूछे 484 प्रश्न

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिया नंबर-6 और जोगीवाला के बीच दबाव होने की स्थिति में मार्ग को वन-वे किया जाएगा. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, रायपुर खाला कट, चांदमारी तिराहा और कारगी चौक से सुबह 8 बजे से यातायात डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही अपील की गई है कि हरिद्वार और ऋषिकेश आने और जाने वाले वाहन चालकों से अपेक्षा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा किए गए रूट प्लान के अनुसार ही जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details