देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र और किसान आंदोलन को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के आवागमन के लिए देहरादून पुलिस द्वारा रूट प्लान किया गया है, जिससे हरिद्वार और देहरादून आने और जाने पर आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये है रूट प्लान
- ऋषिकेश से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए रानीपोखरी से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए एसडीआरएफ गेट होते हुए थानों से महाराणा प्रताप चौक होकर रायपुर खाला तिराहा से लाडपुर तिराहा होते हुए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से जाएंगे.
- हरिद्वार से देहरादून आने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए डोईवाला से चांदमारी तिराहा होकर दुधली होते हुए कारगी चौक से जाएंगे.
- आईएसबीटी से ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले व्यवसायिक और भारी वाहनों के लिए कारगी चौक से दुधली होते हुए चांदमारी तिराहा होकर डोईवाला से जाएंगे.
- देहरादून शहर से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले व्यवसायिक भारी वाहनों के लिए आराघर धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स होते हुए फव्वारा चौक होकर पुलिया नंबर 6 से महाराणा प्रताप चौक होकर थानो होते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जा सकेंगे.