उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए वजह - मसूरी जाने का प्लान

अगर आप आज मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूट देखकर ही निकलें. मसूरी पुलिस ने पर्यटकों से दोपहर एक बजे के बाद ही मसूरी आने की अपील की है. दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मसूरी दौरे के चलते मसूरी में कई रूट जीरो जोन रहेंगे.

Mussoorie route diverted
मसूरी में ट्रैफिक डायवर्ट

By

Published : Jun 13, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 7:56 AM IST

देहरादूनः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. लिहाजा, राजनाथ सिंह के दौरे के चलते मसूरी में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट तय किए हैं. साथ ही पर्यटकों को मसूरी न आने की अपील की गई है.

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर मसूरी में रूट डायवर्ट रहेगा. इसके तहत आज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाने वाले मार्ग पर जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक तक जीरो जोन रहेगा. एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.

वहीं, मसूरी पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दोपहर एक बजे के बाद ही मसूरी आएं. साथ ही मसूरी के स्थानीय लोग जो भी देहरादून या जौलीग्रांट आदि स्थानों की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें सुबह 9 बजे से पहले निकलना होगा. उसके बाद किसी भी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.

मसूरी में ट्रैफिक डायवर्ट

ये भी पढ़ेंःरक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मसूरी दौरा आज, ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाएंगे. जहां वे ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे.

यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBS Academy Mussoorie) के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा. मसूरी में रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. दोपहर करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details