देहरादूनः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. लिहाजा, राजनाथ सिंह के दौरे के चलते मसूरी में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट तय किए हैं. साथ ही पर्यटकों को मसूरी न आने की अपील की गई है.
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर मसूरी में रूट डायवर्ट रहेगा. इसके तहत आज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाने वाले मार्ग पर जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक तक जीरो जोन रहेगा. एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
वहीं, मसूरी पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दोपहर एक बजे के बाद ही मसूरी आएं. साथ ही मसूरी के स्थानीय लोग जो भी देहरादून या जौलीग्रांट आदि स्थानों की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें सुबह 9 बजे से पहले निकलना होगा. उसके बाद किसी भी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.