मसूरीःउत्तराखंड के मसूरी में एक बार फिर से बस हादसा हुआ है. इस बार रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्रियों की जान बच गई. बस का ब्रेक फेल होते ही ड्राइवर ने बस को पहाड़ी से टकरा दी थी. जिससे बस खाई में गिरने से बच गई.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी लाइब्रेरी स्टैंड से 40 सवारियों को लेकर देहरादून के लिए निकली थी. तभी करीब 200 मीटर आगे पहुंचते ही अचानक बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया. जिससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. चालक ने तत्काल बस को नियंत्रित करते हुए पहाड़ी की तरफ टक्कर मार दी. बस रुक गई. जिससे बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार में सवार 40 लोग सुरक्षित बच निकले.
रोडवेज की खटारा बसों को लेकर यात्रियों में गुस्साःयात्रियों का कहना है कि उत्तराखंड रोडवेज की बस का हाल बेहद खस्ता है. पहाड़ों में खटारा बसें संचालित की जा रही है. जो कभी भी कहीं पर खड़ी हो जाती है. ऐसे में इन बसों को लेकर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सरकार से मांग की गई है कि मसूरी में उत्तराखंड परिवहन की नई बसों को संचालित किया जाए. ताकि, देश विदेश से मसूरी घूमने आ रहे पर्यटक सुरक्षित यात्रा कर सकें.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में रोडवेज बस एक्सीडेंट में मां-बेटी की मौत, 38 यात्री घायल