मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी रोड बालवाड़ी के पास एक पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम पेड़ को हटाने में जुटी हुई है.
सुबह से लगातार हो रही बारिश और पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग और मसूरी कैंपटी मार्ग पर कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.