मसूरी:वुड स्टॉक स्कूल के एक भवन का पुश्ता ढह गया है. पुराने टिहरी बस स्टैंड से जबरखेत जाने वाले मार्ग पर स्थित स्कूल भवन का पुश्ता ढहने से रोड बंद हो गई है. जेसीबी की मदद से रोड खोलने के प्रयास हो रहे हैं. मलबा ज्यादा होने के कारण इस काम में समय लग सकता है. रोड बंद होने से आने-जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है. वाहनों को करीब 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर टिहरी बाईपास रोड से आवागमन करना पड़ रहा है.
मसूरी शहर के मलिंगार चौक से पुराने टिहरी बस स्टैंड होकर जबरखेत-बाटाघाट जाने वाले मार्ग पर वुड स्टॉक स्कूल के एक भवन का पुश्ता ढह गया. इससे भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. अगर लगातार बारिश जारी रही तो भवन भी गिर सकता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुश्ता रात को हुई बारिश में ढह गया. इससे रोड बंद हो गई. इसकी सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर कार्य शुरू कर दिया है.