मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी की सड़कों का हाल बदहाल बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आये पर्यटकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़कों पर बने गड्डे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. कई दोपहिया वाहन चालन इन गड्ढों की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग इन दिनों हादसों का सबब बनता जा रहा है. हाल में ही नगर पालिका ने मसूरी माल रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने का काम किया था. जिस कारण सीवर चेंबर जाम होने के चलते जल संस्थान ने सड़क को खोद दिया. जिससे चलते सड़क पर जगह-जगह गड्डे हो रखे हैं. लेकिन काम पूरा होने के बाद इन गड्ढों को नहीं भरा नहीं गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.