मसूरी:पहाडों की रानी मसूरी में एक कार बर्फ में फिसलकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को 108 की मदद से मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. डॉक्टों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को देहरादून मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.
बता दें, हादसा हाथीपांव-धूमनगंज रोड पर हुआ है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक दो युवक अपनी कार से हाथीपांव से अपार्टमेंट जा रहे थे कि अचानक उनकी कार बर्फ में फिसलने से अनियंत्रित हो गई और कार एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि दूसरे कार सवार को हल्की चोटें आईं.