उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार - arrested the accused who vandalized the idol of lord shiva

ऋषिकेश में भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि उसने मानसिक रूप से परेशान होकर मंदिर में तोड़फोड़ की थी. आरोपी शादियों में वेटर का काम करता है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jul 5, 2022, 4:01 PM IST

ऋषिकेशः देहरादून की ऋषिकेश पुलिस ने भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 26 जून को ऋषिकेश कोतवाली में बुद्धि प्रकाश भट्ट निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश (मंदिर के पुजारी) ने लिखित तहरीर दी थी कि वीरभद्र रोड गली नंबर-3 में आस्था पथ किनारे गौरी शंकर मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया है. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. पुलिस को मिली लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या- 321/2022 धारा- 295 आईपीसी बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

ऋषिकेश कोतवाली द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई. टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में मंदिर की दीवार ढही, 4 घायल, एक की हालत गंभीर

वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते दिन भरत विहार तिराहा हरिद्वार रोड के पास से एक अभियुक्त को मंदिर में तोड़फोड़ करने हेतु प्रयोग किए गए औजार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वो पीलीभीत का रहने वाला है. फिलहाल काले की ढाल ऋषिकेश में रहकर शादियों में वेटर का काम करता है. कई ठेकेदारों के द्वारा मेरे काम के पैसे ना देकर मेरे साथ धोखा किया गया, जिससे कि मैं डिप्रेशन में चला गया और आक्रोश में आकर मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details