ऋषिकेश :कोरोना और डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने वार्ड 26 से वार्ड 40 तक सुबह के समय डोर टू डोर सैनिटाइजर और शाम के समय पूरे क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य करना शुरू कर दिया है. ऐसे में नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने करीब 70 सफाई कर्मचारियों और सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया.
ऋषिकेश : कोरोना के साथ डेंगू की रोकथाम में जुटा निगम प्रशासन - Sanitizer
कोरोना वायरस और डेंगू की रोकथाम के लिए ऋषिकेश नगर निगम द्वारा वार्ड 26 से वार्ड 40 तक सुबह के समय डोर टू डोर सैनिटाइजर और शाम के समय पूरे क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि बापू ग्राम स्थित नगर निगम के उप कार्यालय में कर्मचारियों को रवाना करते हुए महापौर ने साफ सफाई के भी बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, लोगों से उन्होंने जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके देखते हुए महापौर अनिता ममगाईं की अगुवाई में निगम ने वार्ड 26 से वार्ड 40 सहित तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सैनिटाइज किया गया. साथ ही डेंगू संभावित क्षेत्र में फॉगिंग भी की गई.