ऋषिकेश:शहर में नगर निगम आयुक्त के द्वारा फल विक्रेता की पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आज नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भी बाहर व्यापारी नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन कर मांफी मांगने की मांग करते रहे.
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फल विक्रेता की पिटाई के बाद लगातार व्यापारियों के द्वारा निगम अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि नगर निगम के पास अधिकार है कि यदि कोई अवैध रूप से बाजार या फड़ लगाता है तो वह कार्रवाई कर सकता है लेकिन उसे आरोपियों की पिटने का अधिकार नहीं है जो कि निंदनीय है. इसकी जितनी भी भर्तसना की जाए वह कम होगी. आज व्यापारियों द्वारा नगर निगम के बोर्ड बैठक स्थल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व्यापारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित से माफी नही मांगी जाती तब तक उनका प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा.