उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फल विक्रेता मारपीट: अंदर चल रही थी नगर निगम बोर्ड बैठक, बाहर व्यापारियों का प्रदर्शन तेज - ऋषिकेश हिंदी समाचार

नगर निगम अधिकारी और कर्मचारियों के फल विक्रेता की पिटाई करने के बाद व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन संत निरंकारी भवन में किया गया था. भवन के बाहर व्यापारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन किया.

rishikesh municipal corporation
फल विक्रेता की पिटाई

By

Published : Jul 30, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 4:09 PM IST

ऋषिकेश:शहर में नगर निगम आयुक्त के द्वारा फल विक्रेता की पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आज नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भी बाहर व्यापारी नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन कर मांफी मांगने की मांग करते रहे.

नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फल विक्रेता की पिटाई के बाद लगातार व्यापारियों के द्वारा निगम अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि नगर निगम के पास अधिकार है कि यदि कोई अवैध रूप से बाजार या फड़ लगाता है तो वह कार्रवाई कर सकता है लेकिन उसे आरोपियों की पिटने का अधिकार नहीं है जो कि निंदनीय है. इसकी जितनी भी भर्तसना की जाए वह कम होगी. आज व्यापारियों द्वारा नगर निगम के बोर्ड बैठक स्थल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व्यापारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित से माफी नही मांगी जाती तब तक उनका प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा.

फल विक्रेता की पिटाई

ये भी पढ़ें: सीएम विधायक दल की बैठक के लिए रवाना, दिलावर की याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में

ऋषिकेश नगर व्यापार उद्योग मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने फल विक्रेता से मारपीट की. साथ ही अब पीड़ित पक्ष पर दबाव भी बनाया जा रहा है, जिसका व्यापारी समाज कड़ा विरोध करता है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर आयुक्त का इस तरह के बर्ताव यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने इस तरह का व्यवहार किया है. व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक अधिकारियों के द्वारा लिखित में माफी नहीं मांगी जाती.

Last Updated : Jul 30, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details