उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली बारिश ने खोली ऋषिकेश नगर निगम की पोल तो चमोली में तूफान ने ढाया कहर

मानसून से पहले मौसम ने करवट बदली है. पानी से लबालब भरी सड़कों में गड्ढों का पता न चलने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. इन समस्याओं ने नगर निगम के कामों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. वहीं, चमोली के विकासखंड घाट में जोरदार आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से दो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

बारिश से परेशान हुए लोग.

By

Published : Jun 6, 2019, 8:17 PM IST

ऋषिकेश/चमोली: उत्तराखंड में मानसून से पहले मौसम ने करवट बदली है. तीर्थनगरी में मौसम ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, चमोली के विकासखंड घाट में जोरदार आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से दो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही की कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. तीर्थनगरी में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. ऐसे में दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं. पानी से लबालब भरी सड़कों में गड्ढों का पता न चलने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. इन समस्याओं ने नगर निगम के कामों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

बारिश से परेशान हुए लोग.

ये भी पढ़ें:देवदूत बने SDRF के जवान, चार ट्रैकर्स सहित 11 लोगों को किया रेस्क्यू

तीर्थनगरी में पहली बारिश के कारण नगर में जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश के कारण अधिकांश सड़कों की हालत खस्ता हाल हो गई है. बारिश से सड़कों में जलभराव होने से गड्ढों का भी पता नहीं चल पा रहा, जिससे दोपहिया वाहन चालक गड्डों में गिर कर चोटिल हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश से उन्हें काफी उम्मीदें थी. पिछले कई वर्षों से गंगानगर में सड़क बेहद खस्ता हाल है. लोगों ने निगम प्रशासन से सड़कों का रखरखाव सही ढंग से करने की मांग की है, जिससे बारिश के मौसम में इन दिक्कतों से बचा जा सके. ऋषिकेश में ड्रेनेज सिस्टम का बुरा हाल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details