देहरादून:जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पद ग्रहण करने के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजित की. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने मानसून सीजन के दौरान क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और वर्षा के दौरान तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि तत्काल कार्यों के लिए अगर वित्तीय आपूर्ति में कोई मानक आड़े आ रहा है तो शासन को प्रस्ताव तैयार करें. मानसून सीजन के दौरान होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए डीएम ने अभी से तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानसून के दौरान कार्य की निगरानी के लिए सभी जेसीबी वाहनों पर जीपीएस लगाने की भी जिलाधिकारी ने कहा है.