उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून सीजन को लेकर DM की समीक्षा बैठक, जेसीबी में GSP लगाने के निर्देश - जेसीबी

देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मानसून की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़कों को दुरस्त करना और नालियों की सफाई के साथ ही क्रश बैरियर लगाने और जेसीबी में जीएस डिवाइस लगाने का निर्देश दिए गए हैं.

मानसून सीजन को लेकर DM की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 30, 2019, 12:52 PM IST

देहरादून:जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पद ग्रहण करने के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजित की. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने मानसून सीजन के दौरान क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और वर्षा के दौरान तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मानसून सीजन को लेकर DM की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि तत्काल कार्यों के लिए अगर वित्तीय आपूर्ति में कोई मानक आड़े आ रहा है तो शासन को प्रस्ताव तैयार करें. मानसून सीजन के दौरान होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए डीएम ने अभी से तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानसून के दौरान कार्य की निगरानी के लिए सभी जेसीबी वाहनों पर जीपीएस लगाने की भी जिलाधिकारी ने कहा है.

पढ़ें- जीरो टॉलरेंसः मत्स्य विभाग के अफसरों ने खूब डकारा सरकारी खजाना, 'पानी' में पीएमओ के आदेश

इसके अलावा कालसी, चकराता, त्यूणी, लाखामंडल जैसे दुर्गम क्षेत्रों पर खास नजर रखने की हिदायत दी है. साथ ही शहर में नाला नालियों की सफाई, जलभराव वाले इलाकों से जल निकासी की व्यवस्था अभी से करने के निर्देश दे दिए गए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर क्रश बैरियर लगाने, सड़कों पर पानी जमा न हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्दश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details