उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन हिंसक झड़प के बाद क्या युद्ध ही एकमात्र रास्ता? जानिए रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल से - देहरादून न्यूज

भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालातों को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल ने कहा कि भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष ने सीमा पर तनातनी बढ़ा दिया है.

रिटायर्ड ब्रिगेडियर केसी बहल
रिटायर्ड ब्रिगेडियर केसी बहल

By

Published : Jun 17, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 8:40 PM IST

देहरादूनः लद्दाख के एलएसी पर सोमवार देर रात भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में दोनों देशों के जवानों को काफी नुकसान हुआ है. भारत की ओर से 20 जवान शहीद हुए हैं. जबकि चीन की तरफ से फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं आई है. लेकिन, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर हुए हैं. क्या ऐसे में दोनों देशों के बीच सिर्फ युद्ध ही एकमात्र रास्ता है. इसके लिए ईटीवी भारत ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल से खास बातचीत की. आइए जानते हैं, क्या कहते हैं वे इस बारे में.

45 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इससे पहले 1975 में भारत की ओर से तीन जवान शहीद हुए थे. इस बार भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो चीन को भारत के मुकाबले ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए वह अपने सैनिकों के बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं कर रहा है. क्योंकि एलएसी पर चीनी सैनिकों के कुछ हेलीकॉप्टर देखे गए थे. जो अपने सैनिकों को एयरलिफ्ट करने पहुंचे थे.

रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल से खास बातचीत

बॉर्डर पर बिगड़े हालातों के बीच इस घटना का असर आम लोगों पर भी दिख रहा है. देशभर में लोगों से लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार से बदला लेने की बात कह रही हैं. सड़क पर लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

पढ़ेंः गलवान हिंसा: चमोली में भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गयी सतर्कता, बड़ी संख्या में भेजे जा रहे सैनिक

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि हालात ठीक नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल से बात की और गलवान घाटी में परिस्थितियों को समझा. के जी बहल ने बताया कि यह दो देशों के बीच का विवाद नहीं बल्कि घाटी में मौजूद सैन्य टुकड़ी के बीच की आपसी झड़प है. इसके बावजूद ऐसा बिल्कुल नहीं माना जाना चाहिए कि भारत और चीन के बीच युद्ध होने जा रहा है, क्योंकि किसी भी हालात में चीन भारत पर हमला करने की हिमाकत नहीं कर सकता.

के जी बहल कहते हैं कि इस मामले में कूटनीतिक बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. इस लिहाज से बातचीत की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय फोरम पर भी चीन की गलती को बताया जा सकता है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने बताया कि भारत अपनी सीमा में सड़क निर्माण कर रहा है और इसी बात की चिंता चीन को है और इसीलिए इस तरह का एक्शन चीन की सेना द्वारा किया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 8:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details