शनिवार को तपोवन बैराज साइट से एनडीआरएफ को अभीतक 5 शव बरामद हो चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है. राहत बचाव कर्मियों द्वारा रेस्क्यू और बचाव कार्य रात को भी जारी रहेगा. अभी भी 137 लोग लापता चल रहे हैं.
जोशीमठ रेस्क्यू: NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 67 - जोशीमठ में आपदा
22:49 February 20
मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंचा
19:42 February 20
आईटीबीपी ने झील का किया निरीक्षण
चमोली आपदा को लेकर चल रहे आईटीबीपी और डीआरडीओ टीम ने ऋषिगंगा झील का निरीक्षण कर लिया है. टीम वापस लौट चुकी है. अब टीम इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी.
18:00 February 20
चमोली पुलिस ने जारी किया मीडिया बुलेटिन
13:16 February 20
उत्तराखंड की बहादुर मां को सपा देगी पांच लाख
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की बहादुर महिला को पार्टी की तरफ से पांच लाख रुपए आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव ने लिखा है कि उत्तराखंड की बहादुर मां ने जोशीमठ आपदा में सिर्फ अपने बेटे ही नहीं 25 और लोगों की जान बचाई.
12:43 February 20
धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा
जोशीमठ आपदा में राहत कार्यों के लिए जुटी एनडीआरएफ टीम इस वक्त धौलीगंगा नदी के पास मौजूह है. ऐसी जानकारी मिली है कि धौलीगंगा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम नदी की गहराई नाप रही है.
06:11 February 20
जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 14वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 65 शव बरामद हो चुके हैं.
चमोलीःजोशीमठ जलप्रलय बीते आज 14वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 62 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 62 शवों और 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए है. जिसमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है.