देहरादून: उत्तर प्रदेश के रामपुर से उत्तराखंड आ रहे 13 जमातियों को रुद्रपुर में पकड़ लिया गया. पकड़े गए सभी जमातियों का डॉक्टरों ने शारीरिक परीक्षण किया, जिसमें तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने बाकी दस जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. वहीं, जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस की टीम को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड के श्रीनगर, रुद्रपुर, नेनित और उधम सिंह नगर सहित कई जिलों के जमाती दिल्ली से वापस उत्तराखंड लौट रहे थे. तभी पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर 13 जमातियों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं बाकी दस जमातियों को क्वारंटाइन किया गया. उधर चोरी-छिपे घर पहुंचे करीब 30 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने डिजास्टर एक्ट और लॉकडाउन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, उत्तराखंड लौटने वाले करीब 245 जमातियों को अब तक क्वारंटाइन किया जा चुका है.