उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: उत्तराखंड में अभी भी चोरी छिपे पहुंच रहे जमाती, 245 को किया गया क्वारंटाइन - corona Lockdown news

उत्तराखंड में दिल्ली से लौटे जमातियों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. तीन जमाती अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 245 को क्वारंटाइन किया गया है.

dehradun corona virus
पकड़े गए 13 जमाती

By

Published : Apr 3, 2020, 5:06 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के रामपुर से उत्तराखंड आ रहे 13 जमातियों को रुद्रपुर में पकड़ लिया गया. पकड़े गए सभी जमातियों का डॉक्टरों ने शारीरिक परीक्षण किया, जिसमें तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने बाकी दस जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. वहीं, जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस की टीम को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.

पकड़े गए 13 जमाती.

बता दें कि उत्तराखंड के श्रीनगर, रुद्रपुर, नेनित और उधम सिंह नगर सहित कई जिलों के जमाती दिल्ली से वापस उत्तराखंड लौट रहे थे. तभी पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर 13 जमातियों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं बाकी दस जमातियों को क्वारंटाइन किया गया. उधर चोरी-छिपे घर पहुंचे करीब 30 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने डिजास्टर एक्ट और लॉकडाउन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, उत्तराखंड लौटने वाले करीब 245 जमातियों को अब तक क्वारंटाइन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: महामारी के बीच अपने गांव लौट रहे हैं उत्तराखंडी, पहाड़ हुआ गुलजार

वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि तब्लीगी जमातियों को लेकर राज्य के सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड के सभी जमातियों को बिना मेडिकल जांच और क्वारंटाइन के बगैर घर जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार जमातियों के परिवारों से जानकारी साझा कर रही थी, बावजूद इसके देश के अलग-अलग राज्यों से कुछ जमाती रानीखेत, मंगलौर व श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में चोरी-छिपे पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details