उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रेमेडिसविर इंजेक्शन की भी हुई किल्लत, केंद्र से मांगी मदद - Shortage of Covid Vaccine in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन के साथ-साथ अब रेमेडिसिवर इंजेक्शन की भी कमी होने लगी है.

remedicer-injection-also-caused-shortage-in-uttarakhand
अब रेमेडिसिवर इंजेक्शन की भी हुई किल्लत

By

Published : Apr 15, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दूसरी तरफ उपचार के लिए अहम भूमिका निभाने वाली रेमेडिसविर इंजेक्शन की किल्लत से भी उत्तराखंड जूझ रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड को पर्याप्त वैक्सीन भी नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण वैक्सीनेशन भी प्रभावित हो रहा है.

उत्तराखंड में रेमेडिसविर इंजेक्शन की भी हुई किल्लत

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने प्रदेश में रेमेडिसविर इंजेक्शन की शॉर्टेज को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को 10,000 रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए पत्र लिखा गया था, जिस पर केंद्र ने जानकारी दी कि डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल ने इसके लिए अलग से डेस्क स्थापित किया है.

पढ़ें-वॉर्डबॉय के भरोसे संचालित हो रहा टिकोची अस्पताल, खतरे में जान!

मुख्य सचिव ने बताया कि उनकी केंद्र में लगातार बातचीत चल रही है. उन्हें 10,000 रेमेडिसविर इंजेक्शन तो प्राप्त नहीं हो पाएंगे. लेकिन 2000 इंजेक्शन उन्हें अगले कुछ दिनों में केंद्र से उपलब्ध करवा दिया जाएंगे. वहीं, मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में हर दिन 100 इंजेक्शन की खपत हो रही है.

पढ़ें-हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी

वहीं, प्रदेश में अब वैक्सीन की भी किल्लत देखने को मिल रही है. कई जिलों में वैक्सीनेशन का काम रुक चुका है.मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि प्रदेश का प्रतिदिन अधिकतम वैक्सीनेशन 1 लाख से ऊपर गया था. उस हिसाब से हमें एक सप्ताह के लिए तकरीबन 7 लाख वैक्सीन की जरूरत है, जो कि अभी पर्याप्त नहीं है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details