उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोहरे और कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, कुछ दिन साफ रहेगा मौसम - उत्तराखंड में कोहरे और कड़ाके की ठंड से

उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक जनता को कड़ाके की ठंड से राहत (Relief from cold in Uttarakhand) मिलेगी. मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorology) के अनुसार अगले चार से 5 दिन यानी 10 से 11 जनवरी तक प्रदेश में तापमान के बढ़ने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड में मौसम साफ (Clear weather in Uttarakhand) बना रहेगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड में कोहरे और कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

By

Published : Jan 6, 2023, 2:25 PM IST

कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड (severe cold in uttarakhand) पड़ रही है. हालात यह है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां सूखी ठंड कहर बरपा रही है, वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे (Fog in plains of Uttarakhand) ने कोहराम मचाया हुआ है. लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग से राहत देने वाली खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को कड़ाके की ठंड से थोड़ा राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह (Meteorological Center Director Vikram Singh) ने बताया कि अगले चार से 5 दिन यानी 10 से 11 जनवरी तक प्रदेश में तापमान के बढ़ने की आशंका है. लिहाजा अगले चार दिन मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को कोहरे से निजात मिलेगी. ऐसे में मैदानी जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय क्षेत्रों में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जिससे प्रदेश की जनता को कड़ाके की ठंड से कुछ दिन के लिए राहत मिलेगी.
पढ़ें- Paush Purnima 2023: साल की पहली पूर्णिमा आज, स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह (Meteorological Center Director Vikram Singh) ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. तापमान बढ़ने से कुछ हिमालई क्षेत्रों में थोड़े बदलाव देखे जाते हैं. इसके अलावा 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. जिससे तमाम जगहों पर मौसम में बदलाव देखा जाएगा. ऐसे में 12 जनवरी के बाद प्रदेश के तमाम जगहों पर हल्की फुल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details