उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत उप चुनाव में भाजपा ने महिला वोटरों को साधने का बनाया प्लान, रेखा आर्य को दी जिम्मेदारी - Rekha Arya has been given the responsibility for cultivating women voters in Champawat by election

चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों (BJPs preparations for Champawat by election) में जुटी है. बीजेपी ने चंपावत विधानसभा में महिला वोटरों (Women voters in Champawat assembly) को साधने के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet minister Rekha Arya gets responsibility in Champawat by election) को जिम्मेदारी सौंपी है. रेखा आर्य ने चंपावत में चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया है.

Champawat by election
चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां

By

Published : May 15, 2022, 3:26 PM IST

Updated : May 15, 2022, 3:50 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) में उनके सामने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी चुनौती हैं. जिसको देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने महिला प्रत्याशी के खिलाफ विशेष रणनीति के तहत तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिला मतदाताओं को साधने के लिए धामी 2.0 सरकार में एक मात्र महिला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को चंपावत में जिम्मेदारी (Cabinet minister Rekha Arya gets responsibility in Champawat by election) सौंपी गई है. जिम्मेदारी मिलने के बाद रेखा आर्य ने युद्ध स्तर पर चम्पावत विधानसभा के बनबसा और टनकपुर मंडल में डोर टू डोर सहित जनसभाएं सहित चुनाव अभियान शुरू कर दिया है.

प्रदेश की महिला मंत्री रेखा आर्या को चम्पावत विधानसभा में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. रेखा आर्य बनबसा सहित टनकपुर में सीएम धामी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं. यह क्षेत्र इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह सीएम की पुरानी विधानसभा खटीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, इसलिए भाजपा यहां पर महिला मतदाताओं के बीच पैठ बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहती. जिसके कारण यहां तेज-तर्रार मंत्री रेखा आर्य को ग्राउंड जीरो पर उतारा गया है. साथ ही सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी रेखा आर्य के साथ क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करती नजर आ रही हैं.

चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां

पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बनबसा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 20 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं. जिनके बीच जाकर रेखा आर्य सीएम धामी के लिए महिलाओं का बेटा बताकर वोट मांग रही हैं. वहीं, रेखा आर्य के साथ ही केबिनेट मंत्री चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा भी विधानसभा के पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए जनसभाएं और डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.

पढ़ें-चौकीदार की पत्थर और लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस हत्यारों की तालाश में जुटी

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया जल्द ही अन्य मंत्रियों की ड्यूटी भी उपचुनाव के लिए लगाई जाएगी. एक दो दिन में चम्पावत में चुनाव अभियान को शुरू कर सीएम धामी की जीत को मजबूत किया जाएगा. बता दें चम्पावत उपचुनाव के लिए 4 मई को अधिसूचना जारी हुई थी. 31 मई को चम्पावत उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 3 जून को मतगणता सम्पन्न होगी.

Last Updated : May 15, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details