देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) में उनके सामने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी चुनौती हैं. जिसको देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने महिला प्रत्याशी के खिलाफ विशेष रणनीति के तहत तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिला मतदाताओं को साधने के लिए धामी 2.0 सरकार में एक मात्र महिला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को चंपावत में जिम्मेदारी (Cabinet minister Rekha Arya gets responsibility in Champawat by election) सौंपी गई है. जिम्मेदारी मिलने के बाद रेखा आर्य ने युद्ध स्तर पर चम्पावत विधानसभा के बनबसा और टनकपुर मंडल में डोर टू डोर सहित जनसभाएं सहित चुनाव अभियान शुरू कर दिया है.
प्रदेश की महिला मंत्री रेखा आर्या को चम्पावत विधानसभा में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. रेखा आर्य बनबसा सहित टनकपुर में सीएम धामी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं. यह क्षेत्र इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह सीएम की पुरानी विधानसभा खटीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, इसलिए भाजपा यहां पर महिला मतदाताओं के बीच पैठ बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहती. जिसके कारण यहां तेज-तर्रार मंत्री रेखा आर्य को ग्राउंड जीरो पर उतारा गया है. साथ ही सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी रेखा आर्य के साथ क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करती नजर आ रही हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन