देहरादून: कोरोना काल में मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए इस बार दीपावली बेहद ही शुभ रही है. बात चाहे दोपहिया वाहनों की करें या फिर कारों की, दीपावली पर देहरादून जनपद में 35 सौ से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है. इसमें दो पहिया वाहनों की संख्या काफी अधिक है.
दिवाली में ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस से दिवाली के बीच इस बार लोगों ने पिछले साल से भी ज्यादा वाहनों की खरीदारी की है. जहां पिछले साल लगभग दो हजार के आस-पास वाहनों की बिक्री हुई थी. वहीं, इस बार देहरादून जनपद में लगभग 3,500 वाहनों की बिक्री हुई है. इसमें दोपहिया वाहनों की संख्या 2,600 के आसपास है.
देहरादून एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि इस बार कोरोना काल में भी लोगों ने उम्मीद से काफी ज्यादा वाहनों की खरीददारी की है. लेकिन कोरोना काल में आर्थिक तंगी से गुजरने के चलते लोगों ने दोपहिया वाहन ज्यादा खरीदे हैं. इसके साथ ही फोर व्हीलर में भी लोगों ने लग्जरी कार की तुलना में 4 से 5 लाख रुपए के चौपाहिया वाहनों की खरीददारी ज्यादा की है. इस तरह कुल मिलाकर इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली तक के बीच आरटीओ दफ्तर देहरादून ने 8 करोड़ 40 लाख रुपए का राजस्व हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल कोरोना काल में जारी लॉकडाउन के चलते परिवहन विभाग को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. जून महीने से लेकर सितंबर माह के बीच आरटीओ देहरादून कार्यालय में महज 9,300 वाहन ही पंजीकृत हो पाए थे. जबकि बीते साल जून से लेकर सितंबर माह के बीच लगभग 12,000 वाहनों का पंजीकरण किया गया था. ऐसे में दीपावली के मौके पर वाहनों की बंपर खरीदारी के चलते संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून को राजस्व का काफी अच्छा लाभ हुआ है.