उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने बढ़ाई चिंता, मास्टर प्लान पर कब होगा काम ? - मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह

उत्तराखंड में बदरीनाथ को मास्टर प्लान के तहत विकसित किए जाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है. दरअसल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने करीब एक साल पहले बदरीनाथ धाम का दौरा उसे केदारनाथ के तर्ज पर विकसित करने की बात कही थी, लेकिन अभी मास्टर प्लान पर काम नहीं शुरू हो पाया है.

बदरीनाथ धाम (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 5, 2019, 3:14 PM IST

देहरादून:चारधाम यात्रा पर इस साल आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ से ज्यादा बदरीनाथ धाम पहुंचे. यह संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ दौरे के बाद और भी बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि ऑल वेदर रोड बनने के बाद बदरीनाथ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्य बेहद ही धीमी गति से चल रहे हैं. ऐसे में सरकार ने चिंता व्यक्त की है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार और पर्यटन सचिव ने करीब 1 साल पहले ही बदरीनाथ का दौरा कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया था, जिसके बाद बदरीनाथ के विकास को लेकर रूपरेखा तैयार करने की बात भी कही जा चुकी है. लेकिन एक साल बाद भी सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ा सकी है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार का कहना है कि बदरीनाथ के विकास के लिए सरकार चिंतित है और इस दिशा में काम चल रहा है.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने बढ़ाई चिंता

पढ़ें- Budget 2019: टैक्स के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें आप पर कितना पड़ेगा फर्क

सरकार का ये है मास्टर प्लान

  • बदरीनाम धाम में 500 मीटर लंबा और 30 फीट चौड़ा आस्था पथ बनाने का प्लान.
  • अलकनंदा नदी पर पुल निर्माण प्रस्तावित.
  • बदरीनाथ मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग रूम बनाए जाने का प्लान.
  • बदरीनाथ में इस साल पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण का काम.
  • मंदिर परिसर में एलईडी लाइट लगाने का मास्टर प्लान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details