उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण के कार्यों में तेजी, इन प्रोजेक्टस पर चल रहा है काम

केदारनाथ में पुर्ननिर्माण के कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केदारनाथ मास्टर प्लान का काम काफी बड़ा है और इसमें से जो बड़े प्रोजेक्ट थे, उन पर काम हो चुका है. जल्द ही धाम नए स्वरूप में नजर आएगा.

केदारनाथ धाम

By

Published : Nov 3, 2019, 1:03 PM IST

देहरादूनः केदारनाथ धाम में भले ही भक्तों की आहट अब थम चुकी है लेकिन पुर्ननिर्माण के कार्य अभी भी पूरी रफ्तार से केदारनाथ धाम में चल रहे हैं. खुद इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी.मुख्य सचिव ने बताया कि केदारनाथ में पुर्ननिर्माण के कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.उन्होंने बताया कि केदारनाथ में अभी जिस बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है वह आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का है. उन्होंने बताया कि अब तक खुदाई का काम चल रहा था जो कि पर्याप्त गहराई के बाद समाप्त हो चुका है और अब समाधि स्थल का बेस तैयार किया जा रहा है.

केदारनाथ में पुर्ननिर्माण के कार्य युद्धस्तर पर जारी.

इसके अलावा केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा में जो पुरोहितों के मकान ढह गए थे उनको भी साथ-साथ तैयार किया जा रहा है. मुख्य सचिव ने बताया कि दो पुरोहितों के मकान तैयार होकर उन्हें आवंटित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आवंटित मकानों से पुरोहित काफी संतुष्ट हैं साथ ही अन्य मकानों पर काम शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र से मिले फिल्म निर्माता विनोद बच्चन, बोले-राज्य में शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन

खुद अपने कार्यालय से लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के जरिए केदारनाथ कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्य सचिव ने बताया कि बिना किसी रूकावट के केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य लगातार जारी रहेंगे.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ मास्टर प्लान का काम काफी बड़ा है और इसमें से जो बड़े प्रोजेक्ट थे, उन पर काम हो चुका है, लेकिन मकानों के रिअलाइमेन्ट के साथ-साथ दुकानों के निर्माण के काम जारी हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र से भी लगातार सहयोग मिल रहा है और जल्द ही धाम अपने नए स्वरूप में नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details