उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अस्पताल में मृत महिला के चेहरे को चूहों और छछूंदरों ने कुतर डाला - राजकीय चिकित्सालय काशीपुर न्यूज

काशीपुर के सरकारी अस्तपाल में जिस तरह चूहों ने मृत महिला के चेहरे को कुतरा है. ये पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है.

काशीपुर

By

Published : Oct 17, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:20 PM IST

काशीपुर:राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल परिसर में एक मृत वृद्ध महिला का चेहरा चूहों और छछूंदरों ने बुरी तरह कुतर डाला. ताज्जुब की बात यह है कि महिला की सुध किसी ने नहीं ली. यह पूरी व्‍यवस्‍था के मुंह पर तमाचा है. जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला रेलवे स्टेशन के पास बीमार पड़ी हुई थी. जिसे बीती 20 सितंबर को 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया था. स्वस्थ होने पर 27 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने उसको छुट्टी दे दी थी.

अस्पताल में मृत महिला के चेहरे को चूहों ने कुतर डाला

पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद उम्मीदवार ने चुनावी अखाड़े में ठोकी ताल, राज्य निर्वाचन आयोग को दिखाया ठेंगा

इसके बाद महिला ने अस्पताल परिसर को ही अपना आशियाना बना लिया था. जिसके बाद वह कभी ब्लड बैंक के पास तो कभी होम्योपैथिक कक्ष के पास बने टीन शेड के नीचे सो जाती थी. इसी बीच अस्पताल परिसर में उसकी मौत हो गई. गुरुवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों की नजर शव पर पड़ी. जिन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी.

अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने मौके पहुंच कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. कामेश राणा ने बताया कि महिला के चेहरे के एक हिस्से को चूहे और छछूंदर ने नोच डाला था.

Last Updated : Oct 17, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details