उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ... - धारा पुलिस चौकी

लॉकडाउन की वजह से बेसहारा और जरूरतमंदों तक प्रशासन लगातार राशन पहुंचा रहा है. राजधानी देहरादून में भी लॉकडाउन के पहले दिन से ही यह कार्य जारी है. लिहाजा, जिन जगहों पर पुलिस खुद नहीं पहुंच पा रही है, वहां पर थाने चौकियों के माध्यम से लोगों को राशन दे रही है.

dehradun news
धारा पुलिस चौकी इस तरह दे रही गरीबों को खाना.

By

Published : Apr 24, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन की वजह से बेसहारा और जरूरतमंदों तक प्रशासन लगातार राशन पहुंचा रहा है. उत्तराखंड जैसे राज्य में दूरदराज तक पहाड़ों में रहने वाले लोगों के पास पुलिस के माध्यम से खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है. कोशिश है कि किसी के पास राशन की कमी न हो और कोई भूखा न रहे. राजधानी देहरादून में भी लॉकडाउन के पहले दिन से ही यह कार्य जारी है. लिहाजा, जिन जगहों पर पुलिस खुद नहीं पहुंच पा रही है, वहां पर थाने और चौकियों के माध्यम से लोगों को राशन दिया जा रहा है. इस बीच राजधानी देहरादून की एक चौकी कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है.

धारा पुलिस चौकी गरीबों को सम्मान के साथ दे रही राशन.

दरअसल, राजधानी सहित तमाम जनपदों की थाना, चौकियों में जिन लोगों को राशन के लिए बुलाया जा रहा है. ये वो लोग हैं जिनका रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है. कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिनका पुलिस घर नहीं ढूंढ पा रही है. ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन करके पुलिस अपने थानों से ही राशन मुहैया करा रही है. इसके लिए लंबी लाइन लगवाई जाती है, लेकिन राजधानी देहरादून की धारा चौकी का नजारा पहले दिन से ही बेहद अलग देखने को मिला.

यह भी पढ़ें:रुड़की: क्वारंटाइन पूरा कर चुके 225 लोगों को भेजा जायेगा घर, इनमें से अधिकतर जमाती

धारा चौकी में न केवल राशन दिया जा रहा है, बल्कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि राशन लेने वालों को किसी तरह की दिक्कत परेशानी न आए. धारा चौकी के बाहर कुर्सियां लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बड़े-छोटे, महिला-बुजुर्ग हर किसी को आराम से बैठाया जाता है. जब उनका नंबर आता है, तब उन्हें राशन लेने के लिए अंदर बुलाया जाता है. यानी धारा चौकी में न केवल सम्मान के साथ राशन दिया जा रहा है, बल्कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि लाइन में घंटों खड़े रहकर किसी भी राशन लेने वाले को कोई भी दिक्कत न आए.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details