देहरादून:लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो जाने के बाद अब राम झूला पर आवाजाही बढ़ गई है. जिसके बाद लोगों के बढ़ रहे बोझ से राम झूला पुल पर खतरा मंडराने लगा है. लिहाजा लोक निर्माण विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजकर राम झूला पुल पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने और सीमित संख्या में पैदल यात्रियों को भेजने की मांग की है.
बता दें कि 1985 में राम झूला पुल तैयार किया गया था. 220 मीटर लंबे राम झूला पुल का निर्माण सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए किया गया था. लेकिन अब पैदल यात्रियों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी इस पुल पर रहती है.