देहरादून: लगभग दो महीने से बीमार चल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की तबीयत में अब सुधार है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करते हुए जल्द ही पूरी ऊर्जा के साथ राजनीति में वापस आने की बात कही है.
बीमारी से जूझ रहे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिया संदेश. बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिनका मुंबई के एक अस्पताल में पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से इलाज चल रहा है. बीते 29 अक्टूबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खबर दी थी कि वो बीमार हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पर मंडरा रहा है बड़े भूकंप का खतरा, भूगर्भ शास्त्रियों ने बताया ये कारण
मुंबई में इलाज करा रहे अनिल बलूनी ने अस्पताल से वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि अब उनका उपचार बेहतर दिशा में चल रहा है. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही वापस मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे. राज्यसभा सांसद बलूनी ने अपने संदेश में कहा कि उन्होंने बचपन से बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. लोगों के प्यार और आशीर्वाद के चलते वो इस बीमारी से लड़कर जीतेंगे.
बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की अस्वस्थता के चलते उनकी जगह भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा इगास-बग्वाल में उनके गांव पहुंचे थे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी इगास-बग्वाल मनाने के लिए बलूनी के गांव पहुंचे थे.