उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे रजत और नीशु, पुलिस को सौंपे 4 हजार रुपए - क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार

टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का जब एक्सीडेंट हुआ था, तब दो युवक रजत और नीशु ऋषभ पंत को बचाने सबसे पहले आए थे. उन्होंने ही क्रिकेटर का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. आज दोनों युवकों ने ऋषभ पंत के 4 हजार रुपए पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि ये रुपए हादसे के वक्त खो गए थे.

Rajat and Nishu Handed Over Cash to Police
ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे रजत और नीशु

By

Published : Jan 2, 2023, 3:58 PM IST

देहरादून:रुड़की सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त दो युवक वहां मौजूद थे. इन्हीं दोनों ने हादसे में घायल क्रिकेटर की बहुत मदद की थी. जलती कार से ऋषभ का जितना सामान संभव था इन दोनों युवकों ने निकाला था. दोनों ने इसकी पुलिस को इसकी सूचना दी थी. आज दोनों युवक देहरादून अस्पताल पहुंचे और हादसे के वक्त बरामद चार हजार रुपए पुलिस प्रशासन को दिए.

रजत और नीशु ने की थी ऋषभ पंत की मदद: दरअसल, ऋषभ पंत की कार के हादसे (Rishabh Pant Car Accident) के बाद ​दो युवक रजत और नीशु सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे. इन्हीं दोनों ने क्रिकेटर का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी. वहीं, आज रजत और नीशु देहरादून मैक्स अस्पताल ऋषभ पंत से मिलने आए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर से संबंधित 4 हजार रुपए पुलिस प्रशासन को सौंपे, जो दुर्घटना के दौरान खो (Rishabh Pant Belongings lost in Accident) गए थे.

हादसे में ऋषभ पंत की कार में रखा सामान जल गया था: रजत कुमार ने कहा कि दुर्घटना होने के ठीक बाद उन्होंने ऋषभ पंत को देखा था. इस दौरान हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुशील ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया. हमने ऋषभ पंत को कंबल दिया, लेकिन उस समय हम उसे पहचान नहीं पाए. दुर्घटना के दौरान उनका सारा सामान जल गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पंत का एक्सीडेंट हुआ तो मुजफ्फरनगर के रजत कुमार (Rajat Kumar) और नीशु कुमार (Nishu Kumar) ने ऋषभ पंत की बहुत मदद की थी.
ये भी पढ़ेंःऋषभ पंत के रेस्क्यू में ये दो युवक भी बने मददगार, चश्मदीदों ने बताई हकीकत

30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का हादसा: बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे. रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर पलटी खाकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर (Rishabh Pant Road Accident) निकले थे. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार हादसा कितना भयानक था.

मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं ऋषभ पंत: गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, ऋषभ पंत की जान बचाने वाले मेडिकल टीम से खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details