उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरक्षा के साथ अब पुलिसकर्मियों ने संभाला थर्मल स्क्रीनिंग का भी जिम्मा - uttarakhand corona virus update

उत्तराखंड पुलिस राज्य की सुरक्षा के साथ-साथ अब थर्मल स्क्रीनिंग करने का भी जिम्मा संभाल रही है, ताकी कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

rishikesh
पुलिस कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Apr 3, 2020, 5:37 PM IST

ऋषिकेश:हरिद्वार-देहरादून की सीमा पर रायवाला थाना पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर जनपदीय सीमा की सुरक्षा की जा रही है. वहीं अब रायवाला पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ लॉकडाउन में बाहरी राज्यों एवं अन्य जिलों से आने वाले माल वाहनों के चालक और परिचालकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण का भी कार्य कर रही है.

पुलिस कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

लॉकडाउन के चलते पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में जनपदीय सीमाएं सील की गयी हैं. रायवाला थाना हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित है. अब रायवाला थाना पुलिस बाहरी राज्य एवं बाहरी जनपद से आने वाले वाहन चालकों और परिचालकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. अगर थर्मल स्क्रीनिंग में किसी के भी शरीर का तापमान ज्यादा दिख रहा है तो तत्काल अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को अवगत करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़े:खुशखबरी: कोरोना के मरीजों को मिलेगी 'प्राण वायु', IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

थाना प्रभारी हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रायवाला थाना पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. ताकी कोरोना के कहर को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details