देहरादून: मॉनसून में होने वाली भारी बारिश से हर साल प्रदेश की हजारों सड़कें पूरी तरह प्रभावित होती हैं. वहीं, दो दिन पहले ही प्रदेश से मॉनसून विदा हो चुका है लेकिन, इस बार भी मॉनसून सीजन में मुख्य सड़कों के अवरुद्ध होने से प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई. दरअसल, इस बार मॉनसून सीजन में प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में लगभग 1,576 सड़कें अलग-अलग कारणों से क्षतिग्रस्त हो गई थी. फिलहाल, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एडीबी इन सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं.
पढ़ें-मसूरी: प्रशासन ने टैक्सी एसोसिएशन-व्यापार मंडल के साथ की बैठक
मॉनसून सीजन में इस बार सबसे अधिक सड़कें चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद में प्रभावित हुई हैं. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में अवरुद्ध हुई 1,576 सड़कों में से 1,573 सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है.
बता दें कि, इस साल प्रदेश में अवरुद्ध हुई 1,576 सड़कों की मरम्मत के कार्य में कुल 150 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. इसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों की मरम्मत की गई है उसमें 90 करोड़ तक का खर्च आ चुका है.