उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 8, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:02 PM IST

ETV Bharat / state

मसूरी में बारिश और बर्फबारी शुरू, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

मसूरी में बर्फबारी होने के बाद पारा काफी गिर गया है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, सुरकंडा देवी और धनोल्टी में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है.

mussoorie snowfall
मसूरी में बारिश और बर्फबारी

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट आ गई है. जबकि, मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, बुरांश खंडा, सुरकंडा देवी और धनोल्टी में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ ले रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने मसूरी-धनोल्टी मार्ग बंद कर दिया है. जिससे बर्फबारी में लोगों को फंसने से बचाया जा सके.

मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ लेते पर्यटक.

मसूरी में बर्फबारी होने के बाद पारा काफी गिर गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों के साथ मजदूर और गरीब तबके के लोगों को ठंड से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, लगातार बारिश होने के कारण पालिका प्रशासन की ओर से मुख्य चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है.

ये भी पढ़ेंःठंड का सितम: 12 जनवरी तक बढ़ी 8वीं क्लास के बच्चों की छुट्टियां, DM ने दिए आदेश

वहीं, कड़ाके की ठंड के कारण देश-विदेश के पर्यटकों को अपने कमरे में ही कैद होना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से पहाड़ी इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को सड़कों पर जमी बर्फ को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jan 8, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details