मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट आ गई है. जबकि, मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, बुरांश खंडा, सुरकंडा देवी और धनोल्टी में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ ले रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने मसूरी-धनोल्टी मार्ग बंद कर दिया है. जिससे बर्फबारी में लोगों को फंसने से बचाया जा सके.
मसूरी में बर्फबारी होने के बाद पारा काफी गिर गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों के साथ मजदूर और गरीब तबके के लोगों को ठंड से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, लगातार बारिश होने के कारण पालिका प्रशासन की ओर से मुख्य चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है.