उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 24 घंटे से जारी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट पर एसडीआरएफ - Uttarakhand weather news

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाको में लगातार बारिश जारी है. जिसे दखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपदों की स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.

Uttarakhand weather news
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी है बारिश और बर्फबारी

By

Published : Jan 7, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून:मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने लगातार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए सभी जनपदों की पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी है बारिश और बर्फबारी.

बता दें कि देहरादून और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बीते सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, राज्य के पर्वतीय जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जनवरी तक मौसम का मिजाज सख्त रखने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल रिस्पांस करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ और दिन मौसम खराब रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details