देहरादून:मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने लगातार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए सभी जनपदों की पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि देहरादून और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बीते सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, राज्य के पर्वतीय जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जनवरी तक मौसम का मिजाज सख्त रखने की उम्मीद है.