उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि के इन चार जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है ओलावृष्टि, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के लिए किया येलो अलर्ट जारी. 24 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की जताई संभावना. लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह.

प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 18, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 2:29 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के कई जिलों में बीती रात झमाझम बारिश से तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चार जिलों में ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है. इसके अलावा अन्य राज्यों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सचेत रहना. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. ओलावृष्टि के लिए जारी येलो अलर्ट के अलावा मौसम विभाग ने अन्य इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाये रहने की आशंका जताई है.

ओलावृष्टि से हो सकता है किसानों को नुकसान
ओलावृष्टि की वजह से कई इलाकों में गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा जौ और मटर की फसल भी ओले की वजह से खराब हो सकती है, जिसका सीधा-सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. पैदावार कम होगी या फसल खराब हो जाएगी तो इसके दाम भी कम मिलेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details