देहरादून:रेलवे द्वारा 1 जुलाई यानी आज से देहरादून से जाने-आने वाली कई ट्रेनों का समय बदल गया है. रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, राप्ती गंगा और मसूरी एक्सप्रेस जैसी कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया है.
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, आज से इन ट्रेनों का बदला समय - Uttarakhand News
देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस आज से अपने निर्धारित समय 11.30 के बजाय 40 मिनट पहले 10.50 बजे रवाना होगी. दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से सुबह 5:00 बजे रवाना हुआ करेगी.
गौर हो कि देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस आज से अपने निर्धारित समय 11.30 के बजाय 40 मिनट पहले 10.50 बजे रवाना होगी. दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से सुबह 5:00 बजे रवाना हुआ करेगी. वहीं इलाहाबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस आज से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी. साथ ही देहरादून से काठगोदाम जाने वाली एक्सप्रेस 11.25 बजे अपने गंतव्य को रवाना होगी. दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस रात 9.20 बजे जाएगी. वहीं राप्ती गंगा एक्सप्रेस दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी.
रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोबाल ने बताया कि रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस,मसूरी एक्सप्रेस, नंदा देवी ओर जनशताब्दी की गाड़ियों की समय सारणी में आज से बदलाव किया है.