देहरादून: कोरोनाकाल के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक भीड़ न हो उसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपए से 30 रुपए कर दिया था. लेकिन जब कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है तो अब रेलवे बोर्ड ने दोबारा से स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है. जिससे लोगों को अब पूर्व की निर्धारित धनराशि देनी होगी.
गौर हो कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के टिकट के घटे दाम के बाद स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचाने वाले परिजनों को राहत मिलेगी. कोरोना काल से पहले रेलवे स्टेशन का टिकट मात्र 10 रुपए था, लेकिन रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने कोरोनाकाल के दौरान स्टेशन पर भीड़ न बढ़े, उसके लिए स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट तीन गुना बढ़ा दिया था.