देहरादून:इन दिनोंकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल भारत जोड़ों यात्रा के तहत फिलहाल जम्मू-कश्मीर में है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी को अपने पदयात्रा के एक चरण को जोशीमठ प्रभावितों के लिए समर्पित करने का सुझाव दिया है. जिसकी जानकारी पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी है.
हरीश रावत ने कहा अपनी पदयात्रा के एक चरण को राहुल गांधी जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के नाम समर्पित करने जा रहे हैं. हरीश रावत के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यह सुझाव राहुल गांधी तक पहुंचाया है और उन्होंने ही यह जानकारी मुझे दी है. राहुल गांधी संभवत: आगामी 24 जनवरी को जोशीमठ के प्रभावितों के लिए अपनी एक चरण की पदयात्रा उन्हें समर्पित करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Joshimath Crisis: जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन की कवायद तेज, DM ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण